Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर के आदेश पर कोर कटिंग मशीन लेकर पहुँची जांच टीम…घटिया सड़क...

कलेक्टर के आदेश पर कोर कटिंग मशीन लेकर पहुँची जांच टीम…घटिया सड़क निर्माण को लेकर हुई थी शिकायत…निर्माण के 1 माह के भीतर ही बेहद जर्जर हुई सड़क…

609
0

मुंगेली/ नगर पालिका मुंगेली क्षेत्र के अंतर्गत भारत बुक डिपो के पास से नंदी चौक मल्हापारा तक नगर पालिका द्वारा कुछ महीनों पहले ही नए सड़क का निर्माण कराया गया था, यह सड़क बनते ही 20-25 दिनों में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई थी, सड़क निर्माण हुए एक माह भी नहीं हुआ और यह सड़क बनते ही उखड़ने लगी तथा गिट्टियां सड़क पर बिखरने लगी, कई जगहों पर गढ्‌ढे भी हो चुके हैं, वर्तमान में यह नवनिर्मित सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं।

लोगों द्वारा की जा रही शिकायत के अनुसार इस सड़क निर्माण में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार व अनियमिततायें दिख रही थी, विकास कार्य के नाम पर भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि व जनता के रूपये का दुरूपयोग किया जा रहा हैं। उक्त सड़क निर्माण में बरती गई अनियमितता और भ्रष्टाचार की शिकायत मुंगेली निवासी अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता स्वतंत्र तिवारी द्वारा की गई थी, जिस पर कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अभिकरण मुंगेली को जांच करने निर्देशित किया गया था, जिसके बाद 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अभिकरण की टीम उक्त सड़क की जांच करने पहुँची, जहाँ घटिया निर्माण को लेकर हुए शिकायत के चलते सड़कों का नाप किया गया, उसके बाद विभाग द्वारा कोर कटिंग मशीन के द्वारा 4 जगहों में कोर कटिंग कर जांच किया गया। कोर कटिंग के माध्यम से जो मटेरियल सेंपल लिया गया, मौके पे जानकारों ने सड़क निर्माण में बेस का न होना बताया गया, फिलहाल निकले गए सेंपल की जांच की प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं। इस जांच के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क अभिकरण के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ इंजीनियर सहित नगर पालिका की टीम मौजूद थी।
जांच के दौरान यहां रहने वालों और दुकानदारों ने भी अधिकारियों के सामने सड़क में हुए भ्रष्टाचार पर अपनी भड़ास निकाली।