Home Uncategorized पेंशन अंशदान के गणना की त्रुटि सुधारी जायेगी – कुरैशी

पेंशन अंशदान के गणना की त्रुटि सुधारी जायेगी – कुरैशी

47
0

भिलाईनगर। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व राज्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ इस्पात श्रमिक संघ के अध्यक्ष बदरूदीन कुरैशी ने बताया कि, सेल पेंशन स्कीम में वेजरीविजन के दौरान मिले एरियर्स पर प्रबंधन ने संयंत्र कर्मचारियों का अंशदान कम जमा किया है इस संबंध में छत्तीसगढ इस्पात श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल इस्पात भवन में 10 फरवरी को महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा बिस्सा से मिलकर प्रबंधन का ध्यान इस त्रुटि की ओर ईंगित कराया और बताया कि, सेल कर्मचारियों का वेतन समझौता जो जनवरी 2012 से दिसंबर 2016 तक का था वह समझौता 2014 को हुआ उस समय कर्मचारियों को मिले एरियर्स का 50 प्रतिशत जुलाई 2014 में दिया गया एवं 50 प्रतिशत एरियर्स 2 किस्तों में जून 2015 एवं जुलाई 2015 को दिया गया।
हमारी गणना के अनुसार जुलाई 2014 में 50 प्रतिशत एरियर्स मिला उस राशि का पेंशन अंशदान में अनुबंध के तहत 6 प्रतिशत राशि समाहित कि गई उसके बाद शेष 50 प्रतिशत एरियर्स कि राशि जो जुन 2015 एवं जुलाई 2015 में दिया गया उस एरियर्स की राशि पर पेंशन अंशदान मात्र 2 प्रतिशत ही जमा कराया गया जिसे लेकर हमारे प्रतिनिधि मण्डल ने आपत्ति दर्ज कराया है कि, प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों का 4 प्रतिशत अंशदान कम जमा कराया गया जिससे हजारों कर्मचारियों को काफी नुकसान होगा।