Home छत्तीसगढ़ यहां मिट्टी के रावण का लाठियों से पीट पीट कर किया जाता...

यहां मिट्टी के रावण का लाठियों से पीट पीट कर किया जाता हैं वध…वर्षो पुरानी हैं परंपरा…

279
0

मुंगेली/ मुंगेली के गोवर्धन परिवार के द्वारा मिट्टी के बने रावण का सबसे पहले पूजा किया जाता हैं उसके बाद यादव समाज के द्वारा मिट्टी से बने रावण का लाठी से पीट पीट कर वध किया जाता हैं। यह वर्षो पुरानी परंपरा हैं जिसका आयोजन मुंगेली के वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम बीआर साव स्कूल में प्रत्येक वर्ष किया जाता हैं।
गोवर्धन परिवार के सदस्य श्रीकांत गोवर्धन ने बताया कि सबसे पहले इसकी शुरुआत 1896 में की गई जिसमें आज भी राजा कुंभकार के परिवार द्वारा शुरू से ही इको फ्रैंडली रावण का निर्माण किया जाता हैं और साथ ही यह परंपरा हैं कि सर्वप्रथम मिट्टी से बने रावण की गोवर्धन परिवार द्वारा पूजा की जाती हैं उसके बाद यादव समाज के लोगों द्वारा लाठियों से पीट पीट कर मिट्टी के रावण का वध किया जाता हैं साथ ही पीटने के बाद जो अवशेष बच जाता हैं उसे लोग अपने अन्न भंडार में तथा तिजोरी में रखते हैं और साथ ही इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए पुणे, नागपुर, बड़ोदरा गुजरात, रायपुर, बिलासपुर से पूरा गोवर्धन परिवार एकत्र होता हैं। मिट्टी के रावण के वध वाले इस आयोजन को पूरे भारत में अनेकों जगहों जैसे कोटा राजस्थान, कांकेर, वैष्णव संप्रदाय के लोगों के द्वारा मनाया जाता हैं।