Home छत्तीसगढ़ जेसीस पब्लिक स्कूल ने DEO को दिया नोटिस का जवाब…गलती मानकर जताया...

जेसीस पब्लिक स्कूल ने DEO को दिया नोटिस का जवाब…गलती मानकर जताया खेद…अब जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यवाही का इंतजार…

248
0

मुंगेली/ एक दुकान विशेष पर अपने स्कूल के पाठ्यक्रमों की किताब बिक्री कराने को लेकर जेसीस पब्लिक स्कूल की शिकायत अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी द्वारा की गई थी, जांच उपरांत शिकायत सही पाया गया था, जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जेसीस पब्लिक स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था, जेसीस पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा डीईओ को दिए गए नोटिस के जवाब में बताया गया कि स्कूल में चलने वाली प्री-प्रायमरी और अन्य कक्षाओं में हिन्दी व्याकरण, इंग्लिश ग्रामर, कम्प्यूटर आदि की किताबों की बिक्री हेतु 5-7 पुस्तक विक्रेताओं से सम्पर्क किया जाता है तथा उनकी सहमति प्राप्त होने पर उन्हें पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाती है। इस वर्ष भी 5-7 पुस्तक विक्रेताओं से सम्पर्क किया गया था लेकिन एक-दो की सहमति प्राप्त उपरांत उनके द्वारा पुस्तकों की बिक्री की जा रही थी। भविष्य में बच्चों की किताबें अधिक से अधिक दुकानों में उपलब्ध हो संस्था उस पर ध्यान रख कर कार्य करेगा, साथ ही संस्था के द्वारा बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध कराने में अगर किसी प्रकार की गलती हुई हैं तो हमें खेद हैं।
अब देखना हैं कि इस मामले में कलेक्टर या डीईओ क्या कार्यवाही करते हैं ?