नशे के सौदागरों को आखिरकार किसका है संरक्षण !
रायपुर। राजधानी रायपुर के युवा आजकल विभिन्न प्रकार के नशे का सेवन कर इस बुरी लत में जाकर फंस रहे है। लेकिन सबसे अहम् बात तो यह है कि एक तरफ जहां पुलिस कप्तान द्वारा “निजात” अभियान चलाकर शहर को नशे की लत बचाने में लगे हुए है लेकिन दूसरी तरफ इन्ही (पुलिस) के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा अपना हिस्सा लेकर इन मादक पदार्थ बेचने वाले को संरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
तेलीबांधा थाना क्षेत्र में खुलेआम बिकता है गांजा ,देखे वीडियो
तेलीबांधा थाना अंतर्गत एशियन पेंट नामक चौक जो कि श्याम नगर जाने वाली रोड पर दुर्गा मंदिर के पास है ,यहाँ खुलेआम गांजा की बिक्री नाबालिक से करवाइ जा रही है और यह बिक्री वही पर किसी आशु यादव और मनीष व्यक्ति द्वारा यह काले कारोबार को संचालित किया जा रहा है। जिसकी सुचना और वीडियो को हमारी टीम द्वारा 23 जून 2024 को तेलीबांधा टीआई विनय सिंह बघेल को दे दी गई थी। लेकिन महीनो बीत जाने के बावजूद जब लगातार यहाँ मादक पदार्थ (गांजे) पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने पर हमारी टीम द्वारा इसकी शिकायत रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से कल 8 अक्टूबर 2024 को की गई है और उन्हें भी वहाँ से सम्बंधित वीडियो उन्हें सौप दिया गया है अब देखने वाली बात तो यह होगी कि आखिरकार इस खुलेआम बिकने वाले मादक पदार्थो पर पुलिस अधीक्षक भी रोक लगा पाते है कि नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बतला पायेगा।