मुंगेली/ करीब 2 माह पूर्व ही कलेक्टर मुंगेली के जनदर्शन में अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने लिखित आवेदन देते हुए कलेक्टर से मांग किया कि मुंगेली के पुलपारा में नए पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड में बहुत लंबे समय से बहुत सारे गढ्ढे हो गए हैं, इन गढ्ढों की वजह से कई बार एक्सीडेंट भी हो चुका हैं, राहगीरों को इस सड़क, पुल में आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, स्कूली बच्चे भी सायकल में स्कूल जाते हैं जिससे उन्हें भी बहुत समस्याएं होती हैं। गड्ढों की वजह से कई स्कूली बच्चे गिर भी चुके हैं।
जनदर्शन में दिए आवेदन में बताया गया था कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत पुलपारा में बड़े पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड में बहुत लंबे समय से बहुत सारे बड़े-बड़े गढ्ढे हो गये हैं, यह सबसे मुख्य व व्यस्ततम मार्ग हैं, यहां से जिले के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आम जनता सहित मंत्रियों का भी आवागमन होते रहता हैं उसके बाद भी लंबे समय से पुल के एप्रोच रोड में हुये गढ्ढों व जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं की जा सकी हैं। जिससे आये दिन यहां दुर्घटनायें होती रहती हैं और भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना भी हैं। आवेदन में आगे निवेदन किया गया था कि इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये मुंगेली शहर के पुलपारा में बने बड़े पुल के दोनों तरफ एप्रोच रोड के गढ्ढों की गुणवक्तापूर्ण मरम्मत करने की कृपा करें।
इस शिकायत के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा इन गड्ढों को कामचलाऊ ढंग से पाटने की कोशिश किया गया, लेकिन 3-4 दिनों में फिर वहां बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, और जनदर्शन में दिए शिकायत पर कार्यवाही, मरम्मत करने नगर पालिका को पत्र भेजा गया, जबकि बताया जाता हैं कि यह सड़क नगर पालिका का नहीं हैं, लोक निर्माण विभाग का हैं, तो मरम्मत की जवाबदेही लोक निर्माण विभाग की होगी। आज की स्थिति में कलेक्टर मुंगेली के जनदर्शन पोर्टल में इस जर्जर सड़क की शिकायत पर मरम्मत कार्य पूर्ण करा दिया जाना ऑनलाइन में दिख रहा हैं जबकि आज की स्थिति में यह सड़क बहुत जर्जर और गड्ढों से युक्त हैं।
जनदर्शन में आवेदन देने वाले अधिवक्ता स्वतंत्र तिवारी ने बताया कि यह एक जनहित मामला हैं, सीधा जनता से जुड़ा मामला हैं काफी लंबे समय से इस गढ्ढे की मरम्मत नहीं की जा सकी हैं जिससे यहाँ राहगीरों और स्कूली बच्चों को आवागमन में बहुत समस्या होती हैं, दुर्भाग्य की बात हैं कि किसी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने इस ओर गंभीरता से पहल नहीं किया, इस रोड से मंत्रीगण भी कई बार गुजर चुके हैं, बावजूद उसके उस सड़क को सुधारा नहीं जा सकता। शिकायत के बाद PWD द्वारा गड्ढों में गिट्टी सूखा मसाला डाल दिया गया था जो 2-3 दिन में ही उखड़ गए था, जल्द ही इस जर्जर सड़क का गुणवत्तापूर्ण मरम्मत किया जाना चाहिए।