आईपीएल 2022 का 65वां मैच मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच को हैदराबाद ने 3 रन से जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन बनाए। मुंबई के सामने जीत के लिए 194 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 190 रन बना सकी और मुकाबला 3 रन से हार गई। मैच के दौरान कई ऐसे अहम मोड़ आए, जिसमें लग रहा था कि दोनों टीमों में से कोई भी यहां से बाजी मार सकती है, लेकिन किस्मत ने आखिरकार SRH का ही साथ दिया। आइये अब आपको इस मैच से जुड़े 3 अहम पड़ाव के बारे में बताते हैं।
टिम डेविड की तूफानी पारी
हैदराबाद से मिले 194 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस को कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। लेकिन फिर टिम डेविड नाम का तूफान आया और ऐसा लगा कि वह हैदराबाद से मैच छीन ले जाएगा। डेविड ने 18वें ओवर में टी नटराजन की गेंदों पर लगातार चार छक्के मारे और 8 गेंदों पर ही 31 रन की साझेदारी कर डाली। हालांकि इसी ओवर में वह रन आउट हो गए। डेविड ने 18 गेंदों पर 46 रनों की तूफानी पारी खेली। इसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर मेडन
मुंबई को मैच जीतने के लिए अंतिम दो ओवर में 19 रन बनाने थे। लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वां ओवर विकेट सहित मेडन डालकर मुंबई को जीत से बहुत दूर धकेल दिया। भुवी ने इस ओवर में संजय यादव को आउट करके अपना पहला विकेट चटकाया। उनका यह मेडन ओवर भी मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ और मुंबई इंडियंस को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा।
190 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी हैदराबाद केवल 3 रन से ही मैच जीत पाई। इसके चलते वह अपने नेट रन रेट में कुछ खास सुधार नहीं कर पाई। इस मैच में मुंबई इंडियंस हारी जरूर, लेकिन उसने सनराइजर्स हैदराबाद का काम खराब कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद को उम्मीद थी कि वे बड़ा स्कोर बनाएंगे और मुंबई को जल्दी आउट करके आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल के नेट रन रेट में सुधार करेंगे, लेकिन ये मुकाबला आखिरी ओवर तक चला, जहां हैदराबाद को सिर्फ तीन रन से जीत मिली। ऐसे में अगर 14 अंकों पर प्लेऑफ के क्वालीफिकेशन की बात होगी तो हैदराबाद बाहर हो सकती है।