Home खेल उमरान मलिक ने 154.8kph की रफ्तार से गेंद फेंककर मचाई सनसनी, तोड़...

उमरान मलिक ने 154.8kph की रफ्तार से गेंद फेंककर मचाई सनसनी, तोड़ डाला जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड

41
0

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने आईपीएल 2022 में अपनी रफ्तार से सनसनी मचा रखी है। आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने वाले उमरान ने मंगलवार को भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ 154.8kph की रफ्तार से मैच की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने मुकाबले में 3 ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उमरान ने इसके साथ ही आईपीएल में एक बड़ा और पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौजूदा सीजन में अब उनके 13 मैचों में 21 विकेट हो चुके हैं। उमरान अब आईपीएल के किसी एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
उमरान ने मैच के दौरान ईशान किशन (43), डेनियल सेम्‍स (15) और तिलक वर्मा (8) का विकेट चटकाया। इन ​तीन विकेटों के बाद अब वह आईपीएल के एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले सबसे युवा भारतीय गेंदबाज बन गए हैं और इस मामले में उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। उमरान मलिक ने 22 साल और 176 दिन की उम्र में आईपीएल के एक सीजन में 20 या ज्‍यादा विकेट लेने का कमाल किया है जबकि बुमराह ने 2017 में 23 साल और 165 दिन की उम्र में विकेटों की संख्‍या 20 पार पहुंचाई थी। उमरान मलिक आईपीएल 2022 में कगिसो रबाडा के बाद 20 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर हैं। उन्होंने 2009 सीजन में 23 साल और 166 दिन की उम्र में 20 या ज्‍यादा विकेट लिए थे। पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा इस मामले में चौथे नंबर पर है। ओझा ने 2010 में 20 या ज्‍यादा विकेट लिए थे और तब उनकी उम्र 23 साल व 225 दिन है।