Home छत्तीसगढ़ मूलवासी बचाओ मंच आज से मनाएगा 17 तक सिलगेर कांड की बरसी

मूलवासी बचाओ मंच आज से मनाएगा 17 तक सिलगेर कांड की बरसी

50
0

सुकमा। जिले के सिलेगर में 12 मई को सीआरपीएफ कैंप स्थापित किया गया था, 13 मई को कैंप का विरोध कर रहे 3 ग्रामीणों की गोली लगने से मौत हो गई थी। वहीं एक अन्य महिला की भगदड़ की वजह से मौत हो गई थी। जिसे लेकर मूलवासी बचाओ मंच बस्तर संभाग के बैनर तले आगामी 15 से 17 मई तक सिलगेर कांड की बरसी मनायी जाने वाली है। इस कार्यक्रम में बस्तर संभाग ही नहीं अपितु देश भर के विभिन्न इलाको से लोगों के पहुंचने की खबर है। बताया जा रहा है कि इन तीन दिनों में सिलगेर में शामिल होने करीब एक लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिलगेर में लगे सुरक्षाकैंप को हटाने सिलगेर में हुए नरसंहार में शामिल दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मुआवजा देने, बस्तर में हो रहे नरसंहार को बंद करने एवं अन्य कई मांगों लेकर सिलगेर कांड की बरसी के आयोजन में प्रर्दशन किया जायेगा। इसमें देशभर से समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों एवं छात्र-छात्राओं से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील जारी की गई है।