चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार प्लेयर अंबति रायडू ने शनिवार को अचानक एक ट्वीट करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास की घोषणा कर दी. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया. रायडू ने कहा था कि यह 2022 सीजन उनका आखिरी होगा. हालांकि चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने इसे गलत खबर बताया और कहा कि रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं.
इस सीजन में अब चेन्नई टीम के दो मैच ही बचे हैं. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है.
36 साल के रायडू ने अब तक आईपीएल में कुल 187 मैच खेले हैं, जिसमें 29.08 की औसत से 3290 रन बनाए हैं. रायडू ने आईपीएल करियर में एक शतक भी जमाया है. उनका बेस्ट स्कोर 100 रन का रहा है. रायडू ने अब तक आईपीएल में 22 फिफ्टी लगाई हैं.
रायडू ने ट्वीट कर संन्यास की जानकारी दी
हैदराबाद के रहने वाले रायडू ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक 12 मैच खेले, जिसमें 271 रन बनाए हैं. रायडू ने ट्वीट कर अपने संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मैं यह ऐलान करते हुए खुश हूं कि यह IPL सीजन में आखिरी होगा. लीग में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है. मैं 13 सालों तक दो बड़ी टीमों का हिस्सा रहा हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर शानदार सफर रहा. इसके लिए उनका धन्यवाद.’
हालांकि कुछ देर बाद ही रायडू ने अपना यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया. इसके बाद चेन्नई टीम के CEO काशी विश्वनाथ ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘IPL से रिटायरमेंट की घोषणा करना गलत खबर है. उन्होंने (रायडू) ट्वीट वापस ले लिया है. वह संन्यास नहीं ले रहे हैं.
अंबति रायडू ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैं ये ऐलान करके खुश हूं कि यह मेरा आखिरी आईपीएल का सीजन होगा. मैं 13 साल में दो बड़ी टीमों के लिए खेला हूं. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा.
लेकिन यहां पर कन्फ्यूजन पैदा हुआ. क्योंकि 15 मिनट के भीतर ही अंबति रायडू ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, उसके बाद सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन का भी बयान आया, उन्होंने साफ किया कि अंबति रायडू संन्यास नहीं ले रहे हैं, उन्होंने अपना ट्वीट भी वापस ले लिया है.
जडेजा को लेकर भी पैदा हुआ था कन्फ्यूजन
अंबति रायडू के साथ हुआ कन्फ्यूजन कुछ नया नहीं है, क्योंकि इसी सीजन में रवींद्र जडेजा के साथ भी ऐसा ही हुआ. रवींद्र जडेजा को पहले टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन खराब परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें हटा दिया गया. उसके बाद रवींद्र जडेजा को चोट लगी और उन्हें बाहर बैठना पड़ा. लेकिन इस बीच रवींद्र जडेजा और सीएसके के बीच अनबन की खबरें आईं.
इस बीच रवींद्र जडेजा की चोट गंभीर हुई और उन्हें टूर्नामेंट से ही बाहर होना पड़ा. इस सबके बीच सीएसके ने बयान जारी किया कि रवींद्र जडेजा के साथ अनबन की खबरें गलत हैं, जडेजा आगे भी सीएसके के प्लान का अहम हिस्सा हैं.
सीएसके के लिए खराब गया है ये सीजन
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ये दूसरी बार हुआ है कि वह आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन में अभी तक 12 मैच में से 4 में ही जीत दर्ज की है, जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है. ऑक्शन के तुरंत बाद हुए बदलाव, कप्तानी को लेकर मची हलचल का असर सीएसके के प्रदर्शन पर भी देखने को मिला।