Home Uncategorized कांग्रेस विधि विभाग की बैठक संपन्न संगठन के विस्तार और मजबूती को...

कांग्रेस विधि विभाग की बैठक संपन्न संगठन के विस्तार और मजबूती को लेकर बनी रूपरेखा

107
0

मुंगेली/ मुंगेली के कस्तुरी होटल में प्रदेश विधि विभाग कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ व कांग्रेस पार्टी की मजबूती और संगठन के विस्तार को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई, जिसमें विधि विभाग कांग्रेस के वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से किया गया, उसके बाद सभी उपस्थित अधिवक्ताओं का परिचय सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रभारी महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी प्रदीप राजगीर ने कहा विधि प्रकोष्ठ कांग्रेस पार्टी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण इकाई है, जिसके माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं, नीतियों रीति तथा विकास कार्यो को आम जनता तक पहुंचती हैं, तथा जनता के कानूनी अड़चनों को कांग्रेस विधि विभाग दूर करने में हमेशा से ही सक्रिय रहा हैं, प्रत्येक चुनावों में विधि विभाग कांग्रेस की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं जिसे कांग्रेस समर्थित अधिवक्ता बखूबी निभाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी के विधि विभाग को मजबूती प्रदान करने संगठन में विस्तार करने और नए सदस्यों को जोड़ने सक्रियता से पार्टी हित में कार्य किया जाएगा। वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पांडेय, गिरीश दीवान और संजय गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता हमेशा से ही जनहित में कार्य करते रहे है, कांग्रेस का विधि विभाग भी इन्ही दायित्व को पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करने का काम कर रही है। विधि विभाग कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री द्वारा जानकारी दी गई कि जल्द ही विधि विभाग की नियुक्ति मुंगेली जिले व ब्लॉक में की जाएगी। कार्यक्रम में संभाग प्रभारी एवं विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री अधिवक्ता प्रदीप राजगीर ने अपने उदबोधन में कहा की एक वकील कानुन का जानकार होने के साथ-साथ प्रत्येक वकील एक हजार व्यक्तियों का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए किसी भी चुनाव में वकील की नामांकन फार्म भरने से लेकर चुनाव जीतवाने में महती भूमिका रहती है। इसलिए कांग्रेस विधि विभाग की बडी भुमिका आने वाले चुनाव में रहेगी वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पाण्डेय नें अपने भाषण में विधि विभाग के संगठन को जिले में मजबुत करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव देते हुए अपने पुराने अनुभव को उपस्थित अधिवक्ताओं के बीच रखा वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश दीवान द्वारा विधि विभाग के इस बैठक को महत्वपूर्ण बैठक बताते हुए कांग्रेस विधि विभाग को मजबुत करने की दिशा में एक अच्छी पहल बताते हुए संभाग प्रभारी प्रदीप राजगीर तारीफ करते हुए कहा कि आपकी पहल से मुंगेली जिले में निश्चित रूप से कांग्रेस विधि विभाग मजबुत होगा उक्त बैठक को कोटा से आये प्रदेश संयुक्त सचिव हरीश लाल बिलासपुर से आये शैलेन्द्र गोरख, इश्हाक खान, अधिवक्ता जीवन बंजारा, जितेन्द्र क्षत्रिय, अधिवक्ता दिलीप, कौशिक पूर्व सदस्य प्रदेश बाल कल्याण समिति सदस्य के साथ उपस्थित अन्य अधिवक्तओं ने भी कांग्रेस विधि विभाग को मजबुत करने हेतु अनेकों सुझाव बैठक में दिये उक्त कार्याक्रम में लोरमी से आये विनोद कश्यप, तेन सिह मारको के साथ बडी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित हुए थे । पथरिया से आये हुए रोहित गेंदले, संजीत घोसलें, संतीश चतुर्वेदी के साथ पथरिया के अधिवक्ता गण बैठक में उपस्थित हुये थे उक्त बैठक में सुनील साहू अभय गुप्ता कोटा से प्रवीण विसेन, रामकुमार यादव, उभय टंडन, सुरेन्द्र कोशले, विकास विसेन, यमुना प्रसाद सोनकर, संजय यादव, श्रीमति नीलम पाण्डेय, साहिना खान, के साथ बडी संख्या में अधिवक्ता कांग्रेस विधि संपन्न हुये बैठक में उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं का अभार अधिवक्ता मनुराज सोनी द्वारा वयक्त किया गया कांग्रेस विधि विभाग जिला मुंगेली का आयोजन अधिवक्ता एवं प्रदेश संयुक्त सचिव विधि विभाग अमित सोनी द्वारा संभाग प्रभारी के निर्देश पर किया गया था बैठक की जानकारी अधिवक्ता अमित सोनी द्वारा दिया गया ।