Home Uncategorized बिंझिया समाज के नारायण सिंह सिदार का संकल्प हुआ पूरा, व्रत खुलवाने...

बिंझिया समाज के नारायण सिंह सिदार का संकल्प हुआ पूरा, व्रत खुलवाने पहुँचे खाद्यमंत्री अमरजीत भगत

48
0

कोरिया। जिले के खडग़वां विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम बड़े कलुआ के नारायण सिंह सिदार बिंझिया समाज के जिला पदाधिकारी हैं। उन्होंने गत माह नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत रखा, इसी बीच उन्होंने संकल्प लिया कि उनका व्रत तब तक जारी रहेगा जब तक खाद्य मंत्री आकर व्रत नहीं तुड़वाते। उनके स्नेहपूर्ण आग्रह के आगे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को झुकना पड़ा और उन्होंने आकर नारायण सिंह सिदार का कठिन व्रत तुड़वाया।
नारायण सिदार के इस कठिन उपवास के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता संरक्षण एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि नारायण सिदार के इस असीम स्नेह से मैं अभिभूत हूँ, उनके अपनत्व को देखकर मेरा मन उनके प्रति श्रद्धा से भर गया है। आज युग में भी ऐसे सनातनी है जो इतना कठिन व्रत रखते हैं, श्रद्धा और स्नेह की शक्ति नारायण सिदार जी जैसों को विशिष्ट बनाती है।
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के बड़े कलुआ पहुँचते ही कसैला नृत्य द्वारा उनका स्वागत किया गया, गांव की महिलाओं ने पारंपरिक रूप से आरती उतारी, तत्पश्चात् पूजा-अर्चना के बाद नारायण सिंह सिदार का व्रत खुलवाया गया। ज्ञात हो कि पूर्व विधायक स्व. गुलाब सिंह और मंत्री अमरजीत भगत मित्र थे, नारायण सिंह सिदार की भी मित्रता स्व. गुलाब सिंह से थी।
इस अवसर पर बिन्झिया समाज के सदस्यगण, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती जिला कांग्रेस अध्यक्ष नज़ीर अज़हर, पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेश शुक्ला, अशोक जायसवाल, अनिल जायसवाल, भुवनेश्वर साहू एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।