Home छत्तीसगढ़ आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण की टीम ने की कार्यवाही

आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण की टीम ने की कार्यवाही

63
0

7 लीटर कच्ची शराब जप्त, महिला जेल दाखिल
रायगढ़।
आबकारी वृत्त दक्षिण की टीम ने गुरुवार को लोहरसिंग में महिला के घर दबिश देकर 7 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।जहाँ पकड़े गए महिला के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी प्रकाश पाल के निर्देश पर आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम जारी है..
गुरुवार को आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम लोहरसिंग थाना पुसोर निवासी वेदकुमारी खड़िया पति फूंदु खड़िया अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है.. मुखबिर की सूचना पर उसके घर की तलाशी लेने पास उसके घर के एक कमरे में 07 लीटर महुआ मदिरा छिपा कर रखा गया था
आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) 34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया |
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त रायगढ़ दक्षिण प्रभारी रमेश सिंह सिदार हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक श्रीकांत राठौर,प्रभुवन बघेल, प्रवीण जांगड़े, कुलदीप ठाकुर, गीता देवी कमल एवं वाहन चालक अशोक पटेल शामिल रहे।