Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में नशेड़ी पुलिसकर्मी का आतंक

राजधानी रायपुर में नशेड़ी पुलिसकर्मी का आतंक

258
0

युवक से की बेवजह मारपीट
आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज
रायपुर।
राजधानी रायपुर में नशेड़ियों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला टिकरापारा थाना अंतर्गत आने वाले बस स्टैंड के बाजू रावण भाटा मैदान का है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनादगांव के पुलिस लाइन में सिपाही के पद में पदस्थ लीलाधर वर्मा अत्यधिक शराब के नशे में रावण भाटा मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहे बच्चे एवम युवकों से लीलाधर उर्फ ललित जो कि रावतपुरा फेस 2 भाटागांव में रहने वाला बिना नंबर की एक्टिवा में आकर बेवजह सभी से गाली गलौच करने लगा,जिसे देखते हुए प्रार्थी अजय देवांगन निवासी ps सिटी न्यू चंगोराभाठा रायपुर निवासी ने गाली गलौच करने से मना किया और वहाँ उपस्थित बच्चो को वहाँ से भेज दिया,इसके बाद शराब के नशे में धुत्त आरोपी सिपाही लीलाधर वर्मा उर्फ ललित ने अपनी एक्टिवा से धारदार नुकीली वस्तु निकाल कर अजय पर हमला कर दिया लेकिन अजय की तत्परता के चलते उसका निशाना चूक गया और इसी हमले में अजय के गले मे चोट लग गई, अचानक हुई इस घटना के बाद घटनास्थल में भीड़ बढ़ती देख आरोपी सिपाही लीलाधर वर्मा उर्फ ललित वहाँ से फरार हो गया, ऐसे में पुलिस के कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवाल खड़ा होता नजर आ रहा है। जिन पुलिसकर्मियों के ऊपर लोगो की सुरक्षा की जिम्मेदारी है जब वही पुलिस के द्वारा इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है तो कोई कैसे इन पर भरोसा कर सकता है। ऐसे नशेड़ी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर ठोस कार्यवाही करके की आवश्यकता है।