प्रयागराज
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में लाखों-करोड़ों लोगों की भीड़ के साथ-साथ जाने-माने सेलेब्स भी संगम पहुंच रहे हैं। सोमवार को सुबह अक्षय कुमार घाट पर पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। अब विक्की कौशल की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी महाकुंभ पहुंची हैं। उनके साथ सासू मां भी नजर आईं। मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही विक्की कौशल ने भी संगम में डुबकी लगाई थी।
कटरीना कैफ ने महाकुंभ में परमार्थ निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती का आशीर्वाद लिया। कटरीना और उनकी सास का माथे पर तिलक लगाकर फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। उन्होंने शिविर में प्रवचन भी सुना। उनकी तस्वीरें सामने आई हैं और वायरल हो रही हैं।
'मैं बहुत भाग्यशाली हूं'
कटरीना कैफ ने ANI से कहा, 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं इस बार यहां आ सकी। मैं वास्तव में बहुत खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। मैं अभी यहां अपना अनुभव शुरू कर रही हूं। मुझे यहां की ऊर्जा, सुंदरता और हर चीज का महत्व पसंद है। मैं यहां पूरा दिन बिताने के लिए एक्साइटेड हूं।'
कई सेलेब्स आ चुके हैं संगम
महाकुंभ में अब तक विक्की कौशल, सिंगर कैलाश खेर, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, सोनाली बेंद्रे, राजकुमार राव और एकता कपूर सहित कई टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स आ चुके हैं।
Amazing blog post, I really enjoyed reading it. Thanks for sharing such useful information.
Thank you for sharing this valuable post. Your ideas are very insightful and the writing is very well articulated. Keep it up!