दुबई
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं। इस सनसनी मचा देने वाले मैच को देखने के लिए स्टेडियम में कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। इनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और 'पुष्पा' फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार भी शामिल हैं। दोनों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उर्वशी को सुकुमार से गर्मजोशी से मिलते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, यूजर्स ने इस पर मौज ले ली है।
उर्वशी रौतेला बीते दिनों अपनी फिल्म 'डाकू महाराज' के कारण चर्चा में थीं। इस मूवी ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 105 करोड़ रुपये की कमाई की। उर्वशी ने कई इंटरव्यू में इसका जिक्र किया, जिसके कारण वो ट्रोल भी हुईं। वो रविवार को दुबई में भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने गईं, जहां उनकी मुलाकात 'पुष्पा 2' के डायरेक्टर सुकुमार से हुई।
उर्वशी रौतेला ने शेयर किया वीडियो
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सुकुमार के साथ बातचीत करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'आपने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए हार्दिक बधाई सुकुमार। आपके हुनर और काम के प्रति कमिटमेंट से हम सभी प्रेरित होते हैं और आपकी बहुत तारीफ करते हैं।'
यूजर्स ने उड़ाई खिल्ली
इस वीडियो में उर्वशी और सुकुमार की आवाज नहीं आ रही है, लेकिन इस पर यूजर्स ने भर-भरकर अपना रिएक्शन दिया है। एक ने खिल्ली उड़ाते हुए लिखा, 'पहली औरत, जिसने मैच के दौरान डायरेक्टर से हाथ मिलाया।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'पुष्पा 3 में आइटम सॉन्ग में काम मांग रही है।' एक और लिखते हैं, 'बड़ी फिल्म का काम निकल रहा है।'
I truly enjoyed reading this post and learned some valuable information. Thanks for sharing your insights with your readers.
I enjoy how your writing authentically reflects your distinct character. It makes me feel connected to you.