दुबई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 फरवरी, रविवार को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा भी था, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मीन वालिया। वो भी ये मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं। उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो फ्लाइंग किस दे रही हैं। अब एक बार फिर हार्दिक और जैस्मीन की डेटिंग की अफवाह उड़ रही है।
जैस्मीन वालिया का जन्म इंग्लैंड में हुआ है। वो ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। उन्होंने 7-8 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। फिर साल 2014 में यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया और सिंगल गाने अपलोड किए। उन्होंने इंग्लिश के अलावा पंजाबी और हिंदी भाषा में भी गाने रेकॉर्ड किए हैं। उनका 'बम डिगी' काफी फेमस है, जिसे उन्होंने जैक नाइट के साथ गाया था। ये बॉलीवुड में उनका पहला गाना है, जो 2018 में 'सोनू के टीटू की स्वीटी' फिल्म में कार्तिक आर्यन पर फिल्माया गया है।
पिछले साल आई थी लिंकअप की खबरें
जैस्मीन और हार्दिक पांड्या के लिंकअप की अफवाह तब उड़ी थी, जब अगस्त, 2024 में उनके साथ में ग्रीस में वेकेशन मनाने की अफवाह उड़ी थी। दावा किया गया था कि जैस्मीन की तस्वीर में हार्दिक नजर आए थे। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर सेम लोकेशन की फोटोज शेयर की थीं। जैस्मीन ने हार्दिक के कई पोस्ट को लाइक किया है। दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो भी करते हैं।
जैस्मीन ने दिया फ्लाइंग किस
भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान जैस्मीन भी स्टेडियम में मौजूद थीं। वो टीम इंडिया को चीयर करने पहुंची थीं। उन्होंने फ्लाइंग किस भी दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
हार्दिक का तलाक और बेटा
हार्दिक तलाकशुदा हैं। उन्होंने नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी, लेकिन 4 साल बाद इनके रिश्ते में खटास आ गई। दोनों ने पिछले साल सेपरेशन का ऐलान किया था। दोनों का एक बेटा है।
Well researched and informative; this post catches the eye.
Your content offers something for everyone; it’s beneficial for both experienced and novice readers.