वास्तु और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज का हमारे जीवन में गहरा प्रभाव पड़ता है। वास्तु शास्त्र में घर में रखी हर एक चीज से जुड़े नियम और दिशा के बारे में बताया गया है। अगर घर में काले रंग की किसी भी वस्तु का इस्तेमाल किया जाता है, तो इसे वास्तु के हिसाब से सही दिशा में रखने से जीवन सौभाग्य और उन्नति का प्राप्ति होती है। तो आइए जानते हैं कि घर में रखे काले रंग की चीजों को किस दिशा में रखना चाहिए।
उत्तर दिशा को कुबेर देव की और जल तत्व से जुड़ी मानी जाती है। इस दिशा में काले रंग की चीजें रखने से धन लाभ होने की संभावना होती है और तरक्की के योग भी बनने लग जाते हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। माना जाता है कि उत्तर दिशा में काले रंग की चीजें रखने से किसी भी प्रकार का भय नहीं रहता।
अगर शादीशुदा औरतें काले रंग का मंगलसूत्र उत्तर दिशा में रखती है, तो दांपत्य जीवन में मधुरता और खुशियां बनी रहती है। साथ ही पारिवारिक जीवन सुख-समृद्धि बनी रहती है और ससुराल में संबंध अच्छे होते हैं। यहां पर ध्यान देने की जरूरत है कि इस दिशा में गले का मंगलसूत्र नहीं रखना चाहिए बल्कि इसे लाल रंग के कपड़े में बांधकर टूटा या पुराना मंगलसूत्र रख सकते हैं।
काले रंग का संबंध जल से भी होता है। इसलिए उत्तर दिशा में एक पानी का बर्तन जरूर रखना चाहिए। माना जाता है कि इस दिशा में पानी से भरा बर्तन रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याएं दूर होती है।
I’m captivated by your natural ability to turn mundane subjects into riveting content. Keep it up!
Thanks for providing such thought-provoking content.