Home Uncategorized IAS पोस्टिंग: आलोक शुक्ला, तंबोली अय्याज व जय प्रकाश मौर्य को अतिरिक्त...

IAS पोस्टिंग: आलोक शुक्ला, तंबोली अय्याज व जय प्रकाश मौर्य को अतिरिक्त जिम्मेदारी, पुष्पा साहू को पंचायत विभाग

66
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग ने 4 आईएएस अफसरों के प्रभार में बदलाव व वर्तमान दायित्वों के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगिक पार्क, सी-मार्ट एवं गोधन न्याय मिशन के समन्वयक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने देर शाम मंत्रालय से आदेश जारी किया है।
आदेश के अनुसार प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला के पास संसदीय कार्य विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार प्रमुख सचिव कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग तथा अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का प्रभार यथावत रहेगा।
2009 बैच के आईएएस डॉ. तंबोली अय्याज फकीरभाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण तथा अतिरिक्त प्रभार नोडल अधिकारी नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ विशेष सचिव, कृषि विभाग तथा माटी पूजन अभियान के प्रभारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
2010 के आईएएस जय प्रकाश मौर्य संचालक, भौमिकी एवं खनिकर्म तथा अतिरिक्त प्रभार प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम एवं संचालक, नगर एवं ग्राम निवेश को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ संयुक्त सचिव, खनिज साधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं 2012 के आईएएस सुश्री पुष्पा साहू संयुक्त सचिव खनिज साधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए संयुक्त सचिव वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।