कानपुर
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रात अकेली है’ पार्ट-2 की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म की शूटिंग कानपुर कोतवाली थाने में चल रही है। जिसकी जानकारी लगते ही थाने में नवाज के चाहने वालों की भीड़ उमड़ गई। एक्टर के प्रशंसकों की बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोकना पड़ा। हालांकि बाद में नवाज बाहर आए और खुद अपने फैंस के साथ फोटो खिंचवाई।
फरियादियों को हुआ कन्फ्यूजन
कोतवाली थाने में शूटिंग के दौरान एक्टर और क्रू मेंबर को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। थाने में बने हवालात से तेज गंदगी और दुर्गंध आ रही थी। जिसके कारण शूटिंग रोकना पड़ा। आनन-फानन में सफाईकर्मी बुलाए गए और हवालात को साफ करके फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की गई। इस दौरान थाने में आने वाले कई फरियादियों को कन्फ्यूजन हुआ कि नवाज असली पुलिस वाले है या फिर नकली।
साल 2020 में आई थी रात अकेली है
बता दें कि ‘रात अकेली है’ नाम की फिल्म साल 2020 में आई थी। जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। नवाज के अलावा फिल्म में राधिका आप्टे ने भी अहम रोल प्ले किया है। कोतवाली थाने में मर्डर मिस्ट्री के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के सीन को फिल्माया गया। इस दौरान सेट पर मौजूद जूनियर कलाकारों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। जिसे कैमरे में काफी चालाकी से रिकॉर्ड किया गया। कई लोग कन्फ्यूजन हो गए कि ये रील है या फिर रियल। इन सब के इतर थाने के बाहर असली फरियादी न्याय के लिए दर-दर भटकते रहे।
This is precisely what I was searching for; thank you for sharing with us this information.
Your blog is thought-provoking. I enjoy the approach you encourage conversation and exchange.