Home मध्यप्रदेश जबलपुर में वेयर हाउस प्रबंधक और ऑपरेटर को 50 हजार की रिश्वत...

जबलपुर में वेयर हाउस प्रबंधक और ऑपरेटर को 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

17
0

जबलपुर

मध्य प्रदेश के जबलपुर में वेयर हाउस प्रबंधक और ऑपरेटर को 50 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने भंडारण स्टॉक के गेंहू की कमी को सही दिखाने के एवज में 92 हजार की रिश्वत मांगी थी। मामले में लोकायुक्त टीम आरोपी के ऑफिस में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

वेयर हाउस में 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे ब्रांच मैनेजर प्रदीप पटले को लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार, वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन में पदस्थ प्रदीप पटले ने रांझी निवासी गुरु नानक वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेंहू कम निकला, जिसपर प्रदीप पटले ने वेयर हाउस संचालक दमनीत सिंह भसीन से 92 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद दमनीत सिंह ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से की।

जिसके बाद गुरुनानक वेयर हाउस हंसापुर पड़वार कुंडम की जांच में 100 क्विंटल गेहूं कम पाया गया था। प्रदीप पटेल, शाखा प्रबंधक, एमपी वेयर हाउसिंग एन्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन तिलसानी शाखा को लोकायुक्त ने ट्रेप किया। लोकायुक्त टीम आरोपियों के ऑफिस में दस्तावेजों की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here