Home छत्तीसगढ़ बसंत शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर

बसंत शर्मा की स्मृति में रक्तदान शिविर

40
0

बिलासपुर । युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, युवा हृदय सम्राट, जननायक रहे स्व. बसंत शर्मा की स्मृति में उनकी प्रथम-पुण्यतिथि पर रक्तदान-शिविर का आयोजन किया गया। डी.एल.एस. स्ना. महाविद्यालय परिसर में आयोजित इस रक्तदान शिविर में छात्र/छात्राओं और युवा-वर्ग ने उत्साह से भाग लिया। उल्लेखनीय है कि ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूँगा‘ का नारा बुलन्द करने वाले सुभाष चन्द्र बोस जी की प्रतिमा सरकण्डा स्थित सुभाष चौक में स्थापित कराने के अभियान का स्व. बसंत शर्मा जी ने ही नेतृत्व किया था । रेडक्राॅस के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान-शिविर’ में लगभग 50 यूनिट रक्तदान किया गया। इस अवसर पर सी एम ओ डॉ प्रमोद महाजन , जिला समन्वयक रेडक्राॅस सौरभ सक्सेना, अरूण महरेलिया, डाॅ. अंकी सलूजा ,राजकुमारी, तृप्ति गोस्वामी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं । इस अवसर पर महाविद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती निशा बसंत शर्मा, प्राचार्य डाॅ. रंजना चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पार्थ शर्मा, सतीश शर्मा, अनंत राज शर्मा, विनायक शर्मा, अभिनव शर्मा, सचिव उमेश जाधव, सीईओ राकेश दीक्षित, डाॅ. प्रताप पाण्डेय, श्रीमती सुनीता द्विवेदी, डाॅ. नेहा बेहार, संस्कृति शास्त्री, सारिका श्रीवास्तव, कृष्ण वर्मा, राजेश सिंह, अंकित दुबे, पूजा यादव, संजय दुबे, सुमित दुबे, राकेश शर्मा, नीतिश शर्मा, महेश जांगड़े, धरमपाल पोेर्ते, सत्येन्द्र कैवर्त्य आदि उपस्थित रहे।