Home राज्यों से मौसम विभाग ने की भविष्‍यवाणी, अगले तीन दिन तक लखनऊ में होगी...

मौसम विभाग ने की भविष्‍यवाणी, अगले तीन दिन तक लखनऊ में होगी बारिश

8
0

लखनऊ

लखनऊ और आसपास के इलाकों में एक बार फिर अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। वायुमंडल के निचले हिस्से में कम हवा के दबाव का क्षेत्र बना है। इसका असर मंगलवार दोपहर या शाम के बाद से दिखने लगेगा। बारिश का सिलसिला फिर शुरू होगा, जो तीन चार दिन तक चल सकता है।

उमस से बेहाल शहर को लोगों को राहत की उम्मीद बंधी है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हवा के कम दबाव का क्षेत्र अब देश के मध्य में आ चुका है। यह बंगाल की खाड़ी से उठ रही नम हवा को तेजी से खींच रहा है। केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार मंगलवार तक इसका असर लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर जिलों में होगा। नतीजतन मध्यम से भारी बारिश तक हो सकती है। तेज हवा चलेगी और बिजली गिरने की भी संभावना है। सोमवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा।

कुछ इलाकों में पड़ी बौछार

दिन में दो बजे के करीब खदरा और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। शाम को आलमबाग, नाका समेत कुछ इलाकों में अचानक तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सुबह से शाम तक कुल 5.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here