Home धर्म शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो करें ये काम

शादी की बात बनते-बनते बिगड़ जाती है तो करें ये काम

15
0

हर कोई अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी करना चाहता है, जिससे वह पूरा जीवन खुशी से बिता सके, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता है. ज्योतिष शास्त्र में माना गया है कि जब कुण्डली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होती तो ऐसे में व्यक्ति को शादी होने में बाधाओं का सामना करना पड़ता है या फिर शादी की बात तय होकर भी टूट जाती है. ऐसी स्थिति से निकलने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए है, जिससे विवाह में आ रही सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है.

करें ये उपाय
कई बार कुंडली में मांगलिक दोष के चलते व्यक्ति को विवाह में बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में मांगलिक दोष को दूर करने के लिए मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. इसके अलावा हनुमान जी को गेहूं के आटे एवं गुड़ से बने लड्डू का भोग लगाएं और सिंदूर अर्पित करें. अंत में बालकांड का पाठ करें.

अगर विवाह में बार-बार बाधा उत्पन्न हो रही हैं, तो रोजाना सुबह स्नान कर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने के साथ पार्वती चालीसा का पाठ करें. धार्मिक मान्यता के अनुसार ऐसा करने से जल्द विवाह के योग बनते हैं.

गंगाजल और तिल का उपाय
कई बार कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर होने की वजह से भी विवाह में बाधाएं उत्पन्न होती हैं. ऐसा में शुक्रवार के दिन गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. ऐसा करने से कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होता है. साथ ही अन्य ग्रहों के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है.

गुरुवार को करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र में गुरु को विवाह का कारक माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें. साथ ही चने की दाल, हल्दी, केला, केसर का सेवन करना शुभ फलदायी होता है. इसके अलावा गुरुवार के व्रत भी कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here