Home मध्यप्रदेश पहल : सिवनी में अब हर शनिवार साइकिल या पैदल आएंगे स्वास्थ्य...

पहल : सिवनी में अब हर शनिवार साइकिल या पैदल आएंगे स्वास्थ्य कर्मचारी

4
0

 सिवनी

स्वच्छ भारत मिशन के कायाकल्प प्रोग्राम के अन्तर्गत कार्बन फुट प्रिंट को कम करने के उद्देश्य से आमजन की जनभागीदारी एवं जनजागरूकता हेतु जिला चिकित्सालय सिवनी में शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली सुबह 7 बजे जिला चिकित्सालय परिसर से बाहुबली चौक होते हुए गांधी भवन, कचहरी चौक एवं फुटबॉल स्टेडियम ग्राउंड पहुंचेगी। यहां पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी व्यवस्था बनाते हुए साइकिल लेकर आएंगे। सिविल सर्जन ने बताया कि ‘हर शनिवार-ईंधन रहित वाहन दिवस’ थीम पर समस्त अधिकारी-कर्मचारी पैदल या फिर साइकिल से आएंगे। दूरस्थ निवासरत अत्यंत आवश्यकता होने पर वाहन का इस्तेमाल करेंगे।

अस्पताल में गुटखा खाने पर 26 लोगों पर कार्रवाई

जिला स्तरीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण दल ने जिला चिकित्सालय में धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद का सेवन करने वाले 26 व्यक्तियों के ऊपर रु 2,330 रुपए की चालानी कार्रवाई की। लोगों को तम्बाकू उत्पादन के सेवन से होने वाली बीमारियों एवं दुष्प्रभाव के बारे में समझाइस दी गई। जिला स्तरीय निरीक्षण एवं पर्यवेक्षक दल में जिला नोडल अधिकारी शांति डहरवाल, दल के सदस्य बीईई आई के अडकऩे, कुसुम चंद्रवंशी, पुलिसकर्मी राजू भलावी, रूपेश हिंगवे सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here