Home छत्तीसगढ़ पर्यावरण में बदलाव और ऊर्जा के बचाव पर शोधकर्ताओं ने किया विचर-विमर्श

पर्यावरण में बदलाव और ऊर्जा के बचाव पर शोधकर्ताओं ने किया विचर-विमर्श

30
0

रायपुर। आईश्री रायपुर द्वारा ऊर्जावरण कार्यक्रम में आज देश विदेश में हो रहे पर्यावरण में बदलाव और ऊर्जा के बचाव हेतु देश के विभिन्न कोनो से आयें शोधकर्ताओं द्वारा इन विषयों पर चर्चा कर समाधान निकालने का प्रयाश किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर पश्चिम के विधायक एवं संसदीय सचिव विकास उपाध्याय एवं रायपुर नगर निगम के सभापति एवं पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने की।
कार्यक्रम में रायपुर के नए अध्यक्ष अजय त्रिपाठी के पदभार ग्रहण भी हुआ। पूर्व अध्यक्ष के सफल कार्य के लिये उन्हें बधाई के साथ स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के नैशनल प्रेसिडेंट एन चंद्रा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, साथ में रीजनल हेड आनंद त्रिवेदी भी मौजूद थे। कार्यक्रम में नये कार्यकारिणी का गठन एवं पदभार ग्रहण संपन्न हुआ। जिसमें पूर्व प्रेसिडेंट आनुभा असित्कर, प्रेसिडेंट इलेक्ट केके वर्मा, सेक्रेटेरी सिद्धांत शर्मा, कोषाध्यक्ष रिया कासलीवाल, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ देबाशीश सान्याल, एस सान्याल, गोवर्धन भट्ट , रवि जग्गी, हुमा आफऱीन मौजूद रही।