जम्मू-कश्मीर स्थित सांबा जिले के पल्ली से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान
जनपद अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम ने सरपंचों को प्रदाय किया पुरस्कार
धमतरी। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत नगरी के ग्राम पंचायत छिपली और हरदीभाठा को आज भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जम्मू-कश्मीर स्थित सांबा जिले के पल्ली में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान यह पुरस्कार प्रदाय किया गया। पंचायतों को 10-10 लाख की राशि भी ऑनलाइन बतौर सम्मान दिया गया। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत छिपली और हरदीभाठा को विशिष्ट कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। इसमें गांव की साफ-सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था, ई गवर्नेंस, शासन की योजनाओं का जमीन स्तर पर क्रियान्वयन, कार्यालय मैनेजमेंट, प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन के साथ ही कई उल्लेखनीय कार्य शामिल हैं। भारत सरकार द्वारा पुरस्कार के लिए इसका आंकलन तीन स्तर पर जांच/सर्वे के बाद चयन किया गया।
वर्चुअल कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था जनपद पंचायत नगरी के सभाकक्ष में की गई। यहां जनपद अध्यक्ष नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम ने ग्राम पंचायत छिपली के सरपंच संत कुमार नेताम और हरदीभाठा के सरपंच मुनेन कुमार ध्रुव को उक्त पुरस्कार से सम्मानित कर उन्हें इस पुरस्कार के लिए बधाई दी। इस अवसर जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी चन्द्रकांत कौशिक, अन्य अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Home छत्तीसगढ़ दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए नगरी के ग्राम...