रायगढ़.
पुसौर थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन की शाम एक 27 साल की आदिवासी महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद कांग्रेस पार्टी ने एक जांच समिति बनाई है। दोपहर पुसौर थाना पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से इस मामले में चल रही जांच के संबंध में चर्चा की। इसके बाद पीड़िता के गांव पहुंचकर उसके परिजनों के आलावा गांव के अन्य ग्रामीणों से भी चर्चा की गई।
आठ युवकों ने कई घंटो तक महिला से दुष्कर्म किया। पुलिस ने इस मामले में 24 घंटे के भीतर एक नाबालिग सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं, इस घटना मे शामिल एक नाबालिग युवक की पड़ोसी राज्य ओडिसा के एक खेत मे वन्यप्राणी के शिकार के लिए बिछाये गए करंट की चपेट मे आकर मौत हो चुकी है। इस गंभीर मामले मे कांग्रेस पार्टी ने जांच के लिएचार विधायक सहित पांच सदस्यी टीम बनाई है, जो आज पुसौर पहुंची। कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाई जांच दल में शामिल लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने बताया कि पार्टी के द्वारा बनाई गई जांच समिति के द्वारा टीम को यहां भेजा गया है। इसमें चारों विधायक पीड़िता के गांव पहुंचे हैं और। पीड़िता से नहीं मिल पाये हैं। इस मामले में गांव के ग्रामीणों से भी बात की जा रही है। लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार ने यह भी बताया कि इस मामले में पीड़िता के परिजनों को गुमराह करके रखा गया है, उन्हें भी अभी पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में वे संतुष्ट नहीं हैं, उनके द्वारा पूरी जांच करने के पश्चात रिपोर्ट सौंपे जाने की बात कही गई।
कांग्रेस की इस जांच टीम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार, विधायक बिलाईगढ़ कविता प्राणहरे, विधायक सरायपाली चातुरी नंद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार शामिल थे। इसके अलावा रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, नगर निगम की महापौर जानकी काटजू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर अनिल शुक्ला के अलावा कांग्रेस के अन्य नेता मौजूद थे।