Home मध्यप्रदेश भोपाल एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस सितंबर माह में निरस्त, वंदे भारत भी...

भोपाल एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस सितंबर माह में निरस्त, वंदे भारत भी 17 को नहीं चलेगी, यहां देखें सूची

8
0

भोपाल

 यदि आप सितंबर महीने में वंदे भारत या भोपाल एक्सप्रेस से दिल्ली, ग्वालियर, झांसी या आगरा यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। पलवल रेलवे स्टेशन पर मेंटनेंस कार्य के कारण, भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली वंदे भारत और भोपाल एक्सप्रेस (अप और डाउन) को अस्थायी रूप से निरस्त किया गया है। भोपाल से होकर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में यात्रा करते हैं। इसमें भोपाल एक्सप्रेस और मालवा एक्सप्रेस सितंबर माह में 10 दिनों के लिए कैंसिल रहेगी। साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। इसके अलावा 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 29 अगस्त से पांच सितंबर तक अपने निर्धारित समय 2:40 बजे की जगह 3:40 बजे रवाना होगी और 6 से 15 सितंबर तक शाम 4:40 बजे रवाना होगी।

यह ट्रेनें की गई कैंसिल
12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस: 5 और 16 सितंबर को निरस्त रहेगी
12156 निजामुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस: 6 और 17 सितंबर को निरस्त रहेगी

20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस: 17 सितंबर को निरस्त रहेगी
20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस: 17 सितंबर को निरस्त रहेगी

12919 मालवा एक्सप्रेस– महू डॉ. अंबेडकर नगर से कटरा जम्मू: 4 से 16 सितंबर तक निरस्त रहेगी
12920 कटारा से डॉ. अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस: 6 से 18 सितंबर तक निरस्त रहेगी

श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आगरा पर समापन
12192 जबलपुर – निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी
12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से प्रारंभ होगी

इस ट्रेन का रूट परिवर्तित किया गया
12191 निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस: 29, 30, 31 अक्टूबर, 01, 02, 03, 04, 05 को परिवर्तित मार्ग वाया गाजियाबाद-मथुरा-आगरा कैंट होकर जाएगी।

कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं कैंसिल

12155 रानी कमलापति – निजामुद्दीन एक्सप्रेस 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सितंबर तक कैंसिल रहेगी।
12156 निजामुद्दीन – रानी कमलापति एक्सप्रेस 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12, 13, 14 और 15 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
20171 रानी कमलापति – निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
20172 निजामुद्दीन – रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 17 सितंबर को कैंसिल रहेगी।
आगरा से अप-डाउन करेगी श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस

12192 जबलपुर – निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 से 16 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन तक ही जाएगी। 12191 निजामुद्दीन- जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 6 से 17 सितंबर तक आगरा कैंट स्टेशन से जबलपुर तक आएगी।
नोट: किसी भी असुवधिया से बचने के लिए रेलवे हेल्पलाइन 139 और एनटीईएस एप की मदद से ट्रेन की सही जानकारी पता करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here