चंदौली
आगामी पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनको सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए रेलवे द्वारा पटना व दानापुर से आनंद विहार और पटना से थावे के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन का परिचालन विस्तार करते हुए पूजा स्पेशल के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। 02391 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल पांच अक्टूबर से नौ नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से व 02392 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल छह अक्टूबर से दस नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी। अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूक रही है।
तीन अक्टूबर से 14 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल ट्रेन
03255 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल तीन अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल चार अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकती है।
इन तारीखों के बीच चलेंगी ये ट्रेनें
03257 दानापुर-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल छह अक्टूबर से दस नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से व 03258 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल सात अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलाई जाएगी। अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूक रही है।