Home छत्तीसगढ़ प्राकृतिक आपदा से निपटने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया...

प्राकृतिक आपदा से निपटने स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया मॉकड्रिल…

179
0

मुंगेली/ कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में प्राकृतिक आपदा भूकंप, आगजनी आदि से निपटने के लिए आज जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाऊपारा में मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। यह मॉकड्रिल अभ्यास एनडीआरएफ के निरीक्षक सुशील कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। जिसमें जिला फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ छत्तीसगढ़ के टीम द्वारा भूकंप या अन्य किसी प्राकृतिक आपदा में फंसे लोगों के लिए किस प्रकार बचाव एवं राहत कार्य किया जाता है, इसे प्रत्यक्ष डेमो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही आगजनी के दौरान राहत एवं बचाव हेतु अपनाए जाने वाले विभिन्न विधियों के संबंध में जानकारी दी गई तथा स्कूली बच्चों को भी आग बुझाने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया। एनडीआरएफ के निरीक्षक त्रिपाठी ने बताया कि मॉकड्रिल अभ्यास में एनडीआरएफ के 21 जवान, एसडीआरएफ के 12 जवान और जिला फायर बिग्रेड टीम के 08 जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा जैसे भूकम्प, आगजनी, ट्रेन दुर्घटनाओं या बिल्डिंग के धराशायी होने पर उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए एवं राहत बचावकर्मियों की दक्षता को बढ़ाने के लिए समय-समय पर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम के द्वारा मॉकड्रिल अभ्यास किया जाता है। मॉकड्रिल अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक डी. आर. आंचला, एसडीएम अमित कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. पाण्डे, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. त्रिलोकीनाथ महिंग्लेश्वर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल मुंगेली के प्राचार्य आई. पी. यादव एवं शिक्षकगण, छात्र छात्राएं आदि मौजूद थे।