नई दिल्ली
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेस (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएट (नीट पीजी) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। पात्रता मापदंड यानि कट ऑफ भी जारी हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि 11 अगस्त को देशभर के 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो शिफ्टों में नीट पीजी परीक्षा का आयोजन हुआ हुआ था। एग्जाम में करीब 2 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर सत्र 2024-25 में एमडी, एमएस, DNB और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा। स्कोरकार्ड 30 अगस्त या उसके बाद जारी होंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
होमपेज पर ‘Public Notice’ के सेक्शन में नीट पीजी रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर नोटिस दिखेगा। इसे अच्छे से पढ़ें।
अब “View Result Of NEET PG 2024” के लिंक पर क्लिक करें।
रिजल्ट का पीडीएफ़ खुलेगा। इसे अच्छे से चेक करें।
भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का पीडीएफ़ डाउनलोड करके रख सकते हैं।
क्या है कट-ऑफ?
आधिकारिक सूचना के मुताबिक विभिन्न मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए जनरल और ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ 50 पर्सेंटाइल है। जनरल पीडबल्यूबीडी कैंडीडेट्स का कट-ऑफ 45 पर्सेंटाइल है। वहीं एससी/एसटी/ओबीसी का कट-ऑफ 40 पर्सेंटाइल है।
जल्द शुरू होगी काउन्सलिंग
जो भी उम्मीदवार न्यूनतम कट के साथ न्यूनतम कट-ऑफ के साथ नीट पीजी पास करेंगे, वे काउंसलिंग में भाग लेने के पात्र होंगे। जल्द ही काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। छात्र MCC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कॉलेज और पाठ्यक्रम में सीट प्राप्त करने के आवेदन कर कर पाएंगे।