Home छत्तीसगढ़ टाटीबंध चौक में रहता है अंधकार, नाम पट्टिका के अभाव में भटकते...

टाटीबंध चौक में रहता है अंधकार, नाम पट्टिका के अभाव में भटकते हैं लोग

73
0

रायपुर। रायपुर दुर्ग रोड के अंतिम छोर में महाराणा प्रताप चौक टाटीबंध जो कि चारों दिशाओं से रिंग रोड को जोड़ता है वहां पर हमेशा अंधकार छाया रहता है जिसकी वजह से बाहर से आने वाले लोग अक्सर भटकते रहते हैं। नामपट्टिका के अभाव में सरायपाली बिलासपुर एवं नागपुर से आने वाले यात्री कई बार शहर आने के बजाय रिंग रोड़ों में चले जाते हैं जिसकी वजह से समय और इंधन दोनों का अपव्यय होता है। इस संबंध में दुर्ग भिलाई क्षेत्र में निजी कंपनी में कार्यरत चौबे कालोनी निवासी अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि वे रोज बाइक से भिलाई रायपुर कामकाज के सिलसिले में जाते रहते हैं अनेकों बार इस तरह की स्थिति निर्मित होने से स्मार्ट सिटी रायपुर की छवि पर गलत असर पड़ता है। शुक्ला ने परिवहन मंत्री से इस संबंध में टाटीबंध चौक को रात्रि के समय रौशनमय करने एवं रिंग रोड की चारों दिशाओं की ओर जाने वाले मार्गों पर तत्काल प्रभाव से नाम पट्टिका लगवाने के संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है।