Home छत्तीसगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, बेटे रितिक सहित 6 अन्य...

विधायक प्रकाश नायक ने निभाई अपनी जिम्मेदारी, बेटे रितिक सहित 6 अन्य आरोपियों को लेकर पहुँचे थाना सभी को कराया सरेंडर कहाँ न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

139
0

सुशील पांडेय की रिपोर्ट
रायगढ़।
थाने में घुसकर पुलिस आरक्षक से मारपीट करने के मामले में फरार आरोपी रितिक नायक सहित 6 लोगों ने मंगलवार को कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया। विधायक प्रकाश नायक खुद अपने बेटे रितिक नायक को सरेंडर कराने थाने लेकर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान मीडिया से कहा कि उन्होने जिम्मेदार जनप्रतिनिधि होने का फर्ज निभाया है और अपने बेटे को सरेंडर कराया है। उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। दरअसल तीन दिन पहले विधायक पुत्र रितिक नायक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ ट्रक चालक से मारपीट की थी। थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे ट्रक ड्राइवर के साथ साथ ड्यूटी में तैनात पुलिस आरक्षक को भी थाने में घुसकर पीटा था। मामले में पुलिस ने पीडित ट्रक चालक के साथ साथ घायल पुलिस आरक्षक की रिपोर्ट पर विधायक पुत्र रितिक नायक सहित छह लोगों के खिलाफ 294, 506 353 323 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। मामले में मंगलवार को सभी छह आरोपी रितिक नायक, सुयश राय, उपेन्द्र डडसेना, तरुण पटेल, राज पटेल व समीर पटेल ने कोतवाली में सरेंडर किया है।