Home छत्तीसगढ़ जर्जर सड़क सुधार की मांग को लेकर चक्काजाम की चेतावनी

जर्जर सड़क सुधार की मांग को लेकर चक्काजाम की चेतावनी

119
0

सीटू ने 6 मार्च को आंदोलन करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा।
कोरबा पश्चिम क्षेत्र की सड़क जर्जर है। प्रदूषण एवं सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आम लोगों, व्यापारी और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। मार्ग पर पैदल चलना तक दुभर हो रहा है। कई बार सड़क सुधार की मांग किए जाने के बाद भी स्थिति जस की तस है जिसे देखते हुए सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) ने चक्काजाम की चेतावनी दी है। 6 मार्च को ईमलीछापर चौक कुसमुंडा में चक्काजाम किए जाने बाबत् कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
सौंपे गए ज्ञापन में सीटू महासचिव वीएम मनोहर ने बताया कि कोरबा पश्चिम की जनता मुख्यत: सर्वमंगला नगर, वैशाली नगर, विकास नगर, इमलीछापर, आदर्शनगर, आनंद नगर, गेवरा बस्ती, भैरोताल, सुराकछार, घुड़देवा कालोनी, बांकीमोंगरा एवं गेवरा, दीपका सहित अन्य क्षेत्रों में प्रदूषण एवं जर्जर सड़क के कारण दुर्घटनाएं हो रही है। संघ द्वारा पर्यावरण एवं परिवहन अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी सड़क की हालत में सुधार नहीं हुआ है। क्षेत्र की जनता न सड़क न घर और न ही अपने कार्य स्थल पर चलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं। बाहर निकलना तक दुभर हो गया है जिसका दुष्परिणाम लोगों की सेहत पर हो रहा है। उन्होंने जर्जर सड़कों पर भारी वाहनों के आवाजाही व उनके नियंत्रण पर रोक लगाने की मांग की है। समस्या का समाधान नहीं होने पर 6 मार्च की सुबह 10 बजे से इमलीछापर चौक कुसमुंडा में चक्काजाम किया जाएगा।