इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराकर इस सीजन में जीत की अपनी हैट्रिक लगा दी। इस जीत के बाद गुजरात अब सीजन की तीसरी टीम बन गई है, जिसके खाते में छह अंक हो गए हैं। इसके साथ ही गुजरात ने आईपीएल 2022 की लेटेस्ट प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान हासिल कर लिया है। गुजरात ने इस सीजन में अपने तीन मैचों में से तीनों जीते हैं। गुजरात को शुक्रवार को पंजाब किंग्स से 190 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने राहुल तेवतिया के अंतिम दो गेंदों पर दो छक्कों की मदद से हासिल कर लिया।
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकआर) चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक लेकर अभी भी टॉप पर बना हुआ है। आईपीएल की दूसरी नई टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स अब चार मैचों में तीन जीत और एक हार के बाद छह अंक के साथ प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर खिसक गई है। कोलकाता, गुजरात और लखनऊ ही अभी तक ऐसी टीम है, जोकि छह-छह अंकों के साथ टॉप-3 में बनी हुई है।