अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन और होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद अब विल स्मिथ 10 सालों तक ऑस्कर के समारोह में भाग नहीं ले पाएंगे। हॉलीवुड के जाने माने एक्टर विल स्मिथ पिछले कुछ दिनों से खासे चर्चा में है और इसका कारण है हाल ही में हुआ उनका थप्पड़ विवाद. दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड शो के दौरान विल स्मिथ ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जैडा पिंकेट स्मिथ के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी करने पर होस्ट क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। हालांकि इस घटना की बाद उन्होंने माफी मांगी थी और अकादमी द्वारा लिए जाने वाले एक्शन को स्वीकार करने की बात कही थी। ऐसे में अब उनपर बेहद कठोर निर्णय लिया गया है, जो शायद उनके फैंस और साथ ही विल स्मिथ को अच्छा ना लगे एकेडमी आफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज के प्रेसीडेंट डेविड रुबिन और चीफ एक्जीक्यूटिव डान हडसन ने इस संबंध में जारी बयान में कहा कि 94वां आस्कर समारोह कई लोगों के लिए बहुत अहम था, लेकिन विल स्मिथ के अस्वीकार्य व्यवहार के कारण उनके उल्लास के क्षणों पर पानी फिर गया।