1 – कपड़ा व्यवसायी बना भूमाफिया…कपड़ा व्यापारी, एक कांग्रेस नेता और एक दस्तावेज लेखक बिलासपुर रोड में पर्दे के पीछे रहकर अवैध प्लाटिंग को दे रहे अंजाम…
2 – जिस खसरे को प्रशासन ने बताया अवैध प्लॉटिंग…उसमें कैसे हुआ रजिस्ट्री…और अभी भी चल रहा अवैध निर्माण
3 – नालों और नहरों की जमीनों में अवैध प्लाटिंग, जिला प्रशासन चुप क्यों ?
मुंगेली/ मुंगेली में अवैध प्लाटिंग के धंधे में अब भूमाफिया, जमीन दलालों के साथ बड़े व्यापारी भी कदम रख चुके हैं, कारण यह हैं मुंगेली के जिम्मेदार अफसर अवैध प्लाटिंग में लगाम लगाने नाकाम से साबित हो रहे हैं, उनकी कार्यवाही केवल कागजों में नोटिस तक ही सीमित रह गई हैं। जिला प्रशासन मुंगेली के अधिकारियों के नाक के नीचे बड़े पैमाने में हो रहे अवैध प्लाटिंग पर कड़ी कार्यवाही व कानूनी कार्यवाही न होने से भूमाफियाओं और जमीन दलालों के हौसले बुलंद हो गए हैं। मुंगेली के शिक्षक नगर में नाले के बगल में अवैध प्लाटिंग का जाल बिछ गया हैं जिससे खड़खड़ीया नाला भी अतिक्रमण की भेंट चढ़ गया हैं, अधिकारियों से शिकायत के बाद भी उसमें कार्यवाही नहीं हो पाई हैं। उसी प्रकार एसएनजी कालेज के बगल में भी अवैध प्लाटिंग पर नोटिस जारी किया गया था, नगर पालिका के नोटशीट में भी सबसे पहले इसी खसरे नम्बर को अवैध बताया गया था, मुंगेली एसडीएम ने भी नगर पालिका में जो अवैध प्लाटिंग की सूची भेजी गई हैं उस अवैध प्लाटिंग वाले खसरे पर भी रजिस्ट्री हो गई हैं, और यहां अवैध निर्माण भी हो रहा हैं, और अधिकारियों ने अपने मुंह में ताला लगा रखा था, पड़ाव चौक मुंगेली से लोरमी बायपास के बीच हुये अवैध प्लाटिंग पर पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं, जो एक भाजपा नेता द्वारा किया जा रहा हैं। इस अवैध प्लाटिंग और भूमाफियाओं की सूची जारी कर जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री के निर्देश, आदेश की भी अवहेलना…
दिनांक 17/01/2024 को उप मुख्यमंत्री अरुण साव छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की अध्यक्षता में नगरपालिक निगमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें मंत्रालय नवा रायपुर में प्रदेश के समस्त नगरपालिक निगमों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया था, इसमें नगरीय निकाय अंतर्गत शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि समस्त निगमों द्वारा यह सुनिश्चित किया जावे कि निकाय क्षेत्रांतर्गत अवैध प्लाटिंग न हो यदि ऐसा हो रहा हो तो तत्काल उस पर रोक लगाया जावे । अवैध निर्माण / प्लाटिंग होने पर अधिनियम में प्रावधान अनुसार सख्ती से कार्यवाही किया जावे। उसके बाद भी मुंगेली में अवैध प्लॉटिंग चरम पर हैं।
कलेक्टर के आदेश की भी अवहेलना…जानिए क्या कहा था कलेक्टर राहुल देव ने…
हाल ही में महीनों पहले बैठक में कलेक्टर राहुल देव द्वारा मुंगेली में हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने निर्देश दिया गया था, कलेक्टर के आदेश को गंभीरता से लेते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम इस मुहिम में तो लग गई परंतु अभी भी मुंगेली में अवैध प्लाटिंग का बेधड़क प्रचार बोर्ड और पाम्पलेट के माध्यम से किया जा रहा है।
बिलासपुर रोड में बड़े पैमाने पर अवैध प्लाटिंग…84 प्लॉट —-
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर रोड में कलेक्टर कार्यालय से 3-4 किलोमीटर दूर और एसडीएम, तहसीलदार कार्यालय के महज एक किलोमीटर के दायरे में लगभग 5 एकड़ जमीन में अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा हैं जिसमें एक बड़े कपड़ा व्यवसायी, एक कांग्रेस नेता और एक दस्तावेज लेखक सहित कुछ और लोगों के शामिल होने की विश्वसनीय जानकारी मिली हैं। इस अवैध प्लाटिंग में अलग अलग साईज के कुछ 84 प्लॉट काटे गये हैं इस मामले में जल्द ही एक बड़ा खुलासा होने वाला हैं।
मुंगेलीवासियों और जनप्रतिनिधियों ने बताया कि जिम्मेदारों की कामचोरी की वजह से मुंगेली में बड़े पैमाने पर अवैध प्लॉटिंग का कारोबार फलफूल रहा हैं।