रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज वित्त वर्ष 2022-23 की अपनी पहली मौद्रिक नीति का ऐलान किया। इस मौद्रिक नीति में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिस तरह से देश में महंगाई अपने चरम पर है, उसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से कहा गया है हमारा अनुमान है कि महंगाई दर 5.75 फीसदी रहेगी।