रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को जून में आयरलैंड एवं इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इंग्लैंड दौरे के दौरान भारतीय टीम दो टी20 प्रैक्टिस मैच भी खेलेगी. पहला प्रैक्टिस मैच 1 जुलाई को इंकोरा काउंटी ग्राउंड में डर्बीशायर और 3 जुलाई को काउंटी ग्राउंड में नॉर्थम्पटनशायर से होगा. दिलचस्प बात यह है कि डर्बीशायर टीम में पाकिस्तानी क्रिकेटर शान मसूद भी खेलते दिखाई दे सकते हैं.
आयरलैंज के खिलाफ भी दो टी20 मैच
टीम इंडिया 26 एवं 28 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मुकाबले खेलने हैं. फिर भारतीय टीम 1 जुलाई से अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भिड़ेगी, जो पिछले साल कोविड-19 के कारण नहीं खेला गया था. इसके बाद 7 जुलाई से इंग्लैंड और भारत के बीच तीन-तीन मैचों की टी20 एवं एकदिवसीय सीरीज भी खेली जाएगी.
भारत टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे
भारतीय दल में कोरोनावायरस के मामले आने के बाद पांचवां टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया गया था. बाद में बीसीसीआई और ईसीबी आपसी निर्णय पर पहुंचे थे कि आखिरी टेस्ट बाद में आयोजित किया जाएगा. भारत वर्तमान में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है और वह आखिरी टेस्ट में ड्रॉ या जीत हासिल कर इतिहास रचना चाहेगी.
डर्बीशायर और नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच टेस्ट मैच के दौरान आयोजित होगी. ऐसे में और चयनकर्ताओं द्वारा दो अलग-अलग टीम चुनने की संभावना है. चूंकि, टीम इंडिया को जून के अंतिम सप्ताह में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आयरलैंड का सामना करना है और यह देखते हुए कि टेस्ट टीम को पहले इंग्लैंड पहुंचना होगा, ऐसे में टी20 के लिए अलग टीम का चुने जाने की काफी संभावना है.
भारत के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूूल-
Rescheduled टेस्ट मैच: 1 जुलाई से 5 जुलाई, एजबेस्टन
टी20 वॉर्म-अप मैच:
डर्बीशायर इलेवन VS इंडिया इलेवन इंकोरा, डर्बी – 1 जुलाई
नॉर्थम्पटनशायर इलेवन VS इंडिया इलेवन, नॉर्थम्प्टन – 3 जुलाई
टी20 सीरीज:
पहला टी20: 7 जुलाई, द एजेस बाउल
दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टी20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज
ओडीआई सीरीज:
पहला वनडे: 12 जुलाई, द ओवल
दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लॉर्ड्स
तीसरा वनडे 17 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड