Home मध्यप्रदेश 03 नवीन आपराधिक अधिनियम के क्रियान्वयन एवं चिन्हित प्रकरण के संबंध बैठक...

03 नवीन आपराधिक अधिनियम के क्रियान्वयन एवं चिन्हित प्रकरण के संबंध बैठक का आयोजन किया गया

9
0

टीकमगढ़
मंगलबार को कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में  पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, जिला अभियोजन अधिकारी/सहायक अभियोजन अधिकारी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी सहित संबंधित न्यायालय कोर्ट के मुंशीयों व थाना के कोर्ट मोहर्रिरो की एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में पुलिस  अधीक्षक टीकमगढ़  रोहित काशवानी द्वारा 03 नवीन आपराधिक अधिनियम के क्रियान्वयन एवं चिन्हित प्रकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसमें जिला, अनुभाग स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को क्रमशः प्रत्येक 15 एवं 1 सप्ताह में चिन्हित प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया। तथा थाना स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों को चिन्हित प्रकरणों के साक्षी को साक्ष्य दिनांक के पूर्व ब्रीफ कर जिला अभियोजन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए हैं भयमुक्त वातावरण में साक्ष्य कराए जाने हेतु तथा विश्वसनीय साक्ष्य न्यायालय में कराई जाकर शतप्रतिशत दोषसिद्धि कराए जाने के हर संभव प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया।
मीटिंग के दौरान समस्त पुलिस अधिकारियों  को चिन्हित प्रकरणों के न्यायालय विचारण के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई एवं चिन्हित प्रकरण में माननीय न्यायालय से जारी समंस/वारंटो की प्राथमिकता के आधार पर शतप्रतिशत तामीली कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here