Home हेल्थ आईफोन 16 सीरीज: दो नए रंग विकल्प, बेहतरीन फीचर्स और बदलाव –...

आईफोन 16 सीरीज: दो नए रंग विकल्प, बेहतरीन फीचर्स और बदलाव – ब्रॉन्ज और रोज़

18
0

iPhone 16 सीरीज काफी ट्रेंड में है। इस साल ये सीरीज लॉन्च भी होने वाली है। आज हम आपको नए लीक्स के साथ कलर्स की जानकारी देने वाले हैं। हालांकि ऐपल की तरफ से अभी तक इसको लेकर जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन लीक्स की मानें तो ये फोन नए कलर ऑप्शन्स के साथ आने वाला है। iPhone 16 Pro इस कड़ी में बड़ा ऑप्शन साबित होने वाला है। iPhone 15 Pro सीरीज की बात करें तो इसमें Blue Titanium के साथ bronze hue को भी ऐड किया जा सकता है।

iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसमें bronze भी शामिल होने वाला है। जबकि एक अन्य चाइनीज लीकर ने बताया कि इसमें 'Rose' को भी शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो bronze और rose कलर नया ऑप्शन साबित हो सकता है। ऐसे में कहा जा सकता है कि ये शेड्स यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं। iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max का यूजर्स बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं। ऐसे में आप इन्हें आज ही अपनी लिस्ट में शामिल भी कर सकते हैं। साथ ही इसमें कुछ क्लासिक कलर ऑप्शन भी यूजर्स को नए देखने को मिल सकता है।

iPhone 15 Pro सीरीज की बात करें तो इसमें ऐपल ने पिछले साल नया कलर ऑप्शन 'Natural Titanium' ऐड किया था जो ऐपल लवर्स को काफी पसंद भी आया था। अब इसमें एक बार फिर बदलाव देखने को मिल सकता है। क्योंकि ये यूजर्स की पहली पसंद साबित हो सकता है। एक अन्य लीक की मानें तो ऐपल की तरफ से पूरे प्रोसेस में सुधार भी किया जा रहा है। अभी भी इन मॉडल्स पर काफी काम किया जा रहा है। ये काफी स्टाइलिश होने वाले हैं।

iPhone 16 Pro को लेकर इससे पहले भी कई लीक्स सामने आ चुके हैं। लेकिन एक बात तो साफ है कि ऐपल इंटेलिजेंस की मदद से ओएस में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही कैमरे में भी सुधार तो किए ही जाएंगे। हालांकि एक लीक्स में दावा किया गया था कि ऐपल की आने वाली सीरीज में फोल्ड मॉडल्स भी देखने को मिल सकते हैं। ये ऐसे अपडेट्स जो किसी भी यूजर के लिए पहली पसंद साबित हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here