Home मध्यप्रदेश रीवा-सतना रेललाइन दोहरीकरण में आ रही समस्याओं को शीघ्र निराकृत करें :...

रीवा-सतना रेललाइन दोहरीकरण में आ रही समस्याओं को शीघ्र निराकृत करें : उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

10
0

भोपाल  
उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने बसामन मामा गौ-वन्य विहार रेस्टहाउस रीवा में आयोजित बैठक में ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरे करने के निर्देश दिए। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि रीवा-सतना रेल लाइन के दोहरीकरण में आ रही समस्याओं को शीघ्र दूर करें। रेलवे के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय बनाकर निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण करें। गोविंदगढ़ से सीधी के बीच रेलवे लाइन के लिए पुल, पुलिया तथा अन्य निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा कराएं।

क्षेत्र में बड़े उद्योगों की स्थापना को बल मिलेगा
उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि ललितपुर-सिंगरौली रेलवे लाइन से पूरा क्षेत्र कलकत्ता से सीधे रेलमार्ग से जुड़ जाएगा। कोयले के परिवहन के लिए भी यह रेलमार्ग बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। इससे क्षेत्र में बड़े उद्योगों की स्थापना को बल मिलेगा। रेलवे तथा उद्योगों के माध्यम से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। कमिश्नर रीवा संभाग श्री बीएस जामोद, आईजी श्री एमएस सिकरवार, डीआईजी श्री एसपी पाण्डेय, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी सहित अन्य प्रशासनिक एवं रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here