मुंगेली/ मुंगेली कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने जनपद पंचायत का भी दफ्तर हैं, इस जनपद पंचायत कार्यालय के दीवारों और छत में पानी का रिसाव स्पष्ट देखा जा सकता हैं। बारिश होते ही जनपद पंचायत कार्यालय के कई कमरों की दीवारों और छतों में पानी का रिसाव तो होता हैं साथ ही कुछ कमरों में पानी भी टपक रहा हैं, जिससे जनपद पंचायत के कर्मचारियों को काम करने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं साथ ही छत से पानी का सीपेज और पानी टपकने से करेंट का खतरा और बढ़ गया हैं। जनपद पंचायत कार्यालय भवन के कई कमरे जर्जर हो चुके है, बारिश होते ही छत से पानी टपकने लगता है। जिसके कारण यहां के स्टॉफ के साथ साथ यहां आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कब उन पर छत का प्लास्टर गिर जाए, इसका भी डर बना रहता है। बारिश में छत से पानी टपकने के कारण कमरा पानी-पानी हो जाता हैं और वहाँ मौजूद फाइलों या दस्तावेजों के गीले होने की संभावना बनी रही हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिये और तत्काल इस जनपद पंचायत कार्यालय भवन की मरम्मत की जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।