Home छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत जरौंधा में किया गया चलित थाना का आयोजन

ग्राम पंचायत जरौंधा में किया गया चलित थाना का आयोजन

32
0

कोरिया। जिले के कप्तान प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा सभी थाना चौकियों को निर्देशित किया गया है कि दूरदराज के लोगो में काफी समस्या रहती है कि वह थाना में पहुंचकर किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से उनके अंदर कानून व्यवस्था को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती हैं ।
इसी तर्ज में कोरिया जिले के कप्तान प्रफूल ठाकुर के द्वारा चलित थाना आयोजित करने की रूप रेखा तैयार की गई इस तारतम्य में खंडगवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरौधां में बीते दिन चलित थाना का आयोजन किया गया था ।जिसमें थाना के प्रभारी विजय सिंह के द्वारा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को एकत्रित करके उनको समझाते हुए कहा की सभी छोटे-मोटे समस्याओं को आप सब आपस में ही सुलझाने की कोशिश करें कोई बडी समस्या हो तो हम है । छोटी-छोटी समस्या को गांव के बीच सुलह करने की बात कही वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत के सरपंच प्रदीप कौराम का कहना है की हमारे क्षेत्र के छोटी-मोटी समस्याएं को पंचायत के द्वारा सुलझाने की कोशिश की जाती रही है।
वही हमारे गांव में पुल पुलिया का भी काम किया गया है जिसमें बाहरी ठेकेदारो ने काम कराया है वही गांव के लोगों ने पुलिया में मजदूरी का काम किया है जिसका मजदूरी भुगतान ग्रामीणों को आज तक नहीं मिल पाया है ग्रामीणो के द्वारा पुलिस थाना में शिकायत करने पर थाने के तरफ से आश्वासन मिला कि जल्दी पैसा दिला दी जाएगी वही ठेकेदारों का भी यही कहना है बहराल छोटी-छोटी समस्याओं को हम स्वयं ग्राम पंचायत के माध्यम से सुलझाने की कोशिश करते हैं और मेरा यह कोशिश भी रहता है कि किसी प्रकार का कोई समस्या हमारे ग्राम वासियों को ना हो जिसकी पहल पंचायत के द्वारा की जाती रही है।