Home व्यापार गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 18000 के नीचे,...

गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 60000 और निफ्टी 18000 के नीचे, अडानी पावर ने दिखाया दम, रूचि सोया हुआ बेदम

34
0

शेयर बाजार की शुरुआत आज बेहद कमजोर रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार सुबह सवा नौ बजे 360.79 अंकों की गिरावट के साथ 69815 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी ने भी आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की। गिरावट के बावजूद अडानी पावर, तेजस नेटवर्क, अडानी विल्मर, टीटएमएल और पावर सेक्टर के शेयरों में तेजी है। वहीं, बाबा रामदेव की कंपनी रूचि सोया में भारी गिरावट है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 392 अंकों के नुकसान के साथ 59784 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी 96 अंकों की गिरावट के साथ 17861 पर कारोबार कर रहा था।
निवेशकों की बैंक और वित्तीय शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 430 अंक से अधिक नुकसान में रहा। पिछले कारोबारी सत्र में तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफा काटा। कारोबारियों के अनुसार, निवेशकों का ध्यान फिर से रूस-यूक्रेन युद्ध और तेल की कीमतों में तेजी पर गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से बाजार में 1,150 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी लगाई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 435.24 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,176.50 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,957.40 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचडीएफसी बैंक सर्वाधिक नुकसान में रहा। बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट रही। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, पावरग्रिड, आईटीसी, टाइटन, टीसीएस और नेस्ले इंडिया शामिल हैं। इनमें 3.40 प्रतिशत तक की तेजी रही। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 नुकसान में रहे। बैंक और वित्तीय सूचकांकों में सबसे अधिक 1.33 प्रतिशत तक की गिरावट रही। वहीं बिजली खंड में 3.38 प्रतिशत की तेजी रही।