Home राजनीति दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा शेष 12 सीटों पर प्रत्याशियों के...

दिल्ली के चुनावी रण में भाजपा शेष 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम से चौंका सकती है, जिसमे प्रमुख नाम स्मृति ईरानी का है

6
0

नई दिल्ली
दिल्ली के चुनावी रण में 58 उम्मीदवार उतार चुकी भाजपा शेष 12 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम से चौंका सकती है। इसमें सबसे प्रमुख नाम टीवी कलाकार और पूर्व केंद्रीय स्मृति ईरानी का है। चर्चा है कि पार्टी उन्हें दिल्ली कैंट या ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में से किसी एक सीट से उम्मीदवार बना सकती है। उनकी उम्मीदवारी से दिल्ली का विधानसभा चुनाव और रोचक हो सकता है। स्मृति ईरानी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हराया था, हालांकि 2024 में वह स्वयं चुनाव हार गई थीं। इसके पहले ईरानी वर्ष 2009 में दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में भाग्य आजमा चुकी हैं।

हॉट सीट पर बड़े चेहरे को भाजपा ने दिया मौका
शानदार भाषण देने की कला और चर्चित चेहरा होने से जहांं कार्यकर्ताओं में और उत्साह का संचार होगा। साथ ही वह भाजपा के चेहरे के तौर पर भी मानी जाएगी। भाजपा ने इस बार चुनाव में सभी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए हर प्रमुख सीट पर बड़े चेहरों को उतारा है।

नई दिल्ली और कालकाजी सीट पर मुकाबला रोचक
इससे नई दिल्ली से आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के उतरने से यहां मुकाबला रोचक हो गया है। इसी तरह कालकाजी में सीएम आतिशी के सामने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उतारने से इस सीट पर भी राजनीतिक टक्कर दमदार हो गई है।

ग्रेटर कैलाश सीट से उतारा जा सकता है
ईरानी को किस सीट से उतारा जाएगा फिलहाल इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। माना जा रहा है कि भाजपा दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने मजबूत चेहरा उतार उन्हें विधानसभा में चौथी बार जीतने से रोकना चाहती है। वर्ष 2013 से भारद्वाज ग्रेटर कैलाश क्षेत्र से आप के विधायक चुने जा रहे हैं। ईरानी फिलहाल 48 वर्ष की है। उनकी महिलाओं में अच्छी लोकप्रियता भी है। वह टेलिविजन धारावाहिक क्योंकि सास भी कभी बहू थी से प्रसिद्ध हुई थीं। वर्ष 2003 से वह भाजपा में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here