भिलाईनगर। निगम के वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किए जा रहे अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण के विरूद्ध आज कार्यवाही की गई। जोन 2 क्षेत्र अंतर्गत अवैध प्लाटिंग व अनाधिकृत रूप से बाउंड्रीवाल निर्माण, डीपीसी लेवल, प्लींथ व मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी से हटाया गया। मौके से 7 ट्रिप मुरम जप्त किया गया। निगम द्वारा अवैध रूप से प्लाटिंग पर लगाम कसने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसके पूर्व भी कुरूद क्षेत्र में इसी प्रकार की अवैध प्लाटिंग करने वालों पर कार्यवाही की गई थी। निगम द्वारा वार्ड 16 कुरूद क्षेत्र में वृहद स्तर पर अवैध रूप से प्लाटिंग व निर्माण करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने 3 जेसीबी, 4 हाइवा के साथ निगम की तोडफ़ोड़ व उडऩदस्ता दस्ता की टीम स्थल पर पहुंँची, टीम ने बिजली ऑफिस के समीप लोहिया रोड के पास के क्षेत्र में बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकानों के दस्तावेज जाँंच किए और बिना अनुमति के निर्माणाधीन कार्य को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्यवाही की। आयुक्त के निर्देश के पालन में जोन आयुक्त जोन 2 सुनील अग्रहरि द्वारा आज लोहिया रोड कुरूद क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग तथा बगैर परमिशन बनाए जा रहे बाउंड्रीवाल को तोडऩे की कार्यवाही की गई है। निगम के अधिकारी/कर्मचारी, उडऩदस्ता व तोडफ़ोड़ दस्ता की टीम के साथ मौके पर पहुंँची टीम ने बिना अनुमति के बनाए गए 10 स्थान से बाउंड्रीवाल, 18 स्थानों से डीपीसी, 2 स्थानों से प्लींथ लेवल तक निर्माण तथा अनाधिकृत रूप से किए जा रहे प्लाटिंग के 2 स्थानों पर आवागमन के लिए मुरूम से बनाए गए मार्ग संरचना को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया। सावित्री साहू द्वारा बिना अनुमति के मकान निर्माण किया जा रहा था जिसे नोटिस देने के निर्देश जोन आयुक्त द्वारा दिए गए एक निर्माणाधीन मकान के कॉलम को ढहा दिया गया। अवैध रूप से किए गए प्लाटिंग में बेदखली की कार्यवाही के दौरान जोन आयुक्त, जोन 2 सुनील अग्रहरि, उपअभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा एवं निकहट सबरीन, दयालदास साहू, जोन 2 स्वा.प्रभारी अनिल मिश्रा, तोडफ़ोड़ के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, उडऩदस्ता के प्रभारी व्ही.के. सैमुएल, जुगनुराम, राजेश गुप्ता, दानीलाल, चन्द्रशेखर मिश्रा, अशोक कन्नौजिया सहित निगम भिलाई के अन्य अधिकारी/कर्मचारी तथा पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही।