दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 अप्रेल 2022 को निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर, कुलपति डॉ. एच.के. पाठक, कुलसचिव डॉ. विरेन्द्र कुमार स्वर्णकार के मार्गदर्शन में डॉ. प्रशांत निषाद, डॉ. निधि वर्मा एवं डॉ. उदय अढ़ाऊ द्वारा संपन्न कराया गया। शिविर संचालन हेतु डॉ. सूरज मुल्तानी, डॉ. अनिरुद्ध खेडुलकर, प्रशिक्षु एवं छात्रों द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गयी। विश्वविद्यालय परिवार की ओर से प्रो. ललित कुमार भैया, डॉ. प्रशांत सुद्दलवार, अन्य सदस्यों एवं छात्रों द्वारा जांच करायी गयी। विश्वविद्यालय द्वारा शिविर में दांत से सम्बंधित बीमारियों का ईलाज एवं औषधियाँ उपलब्ध करायी गयी। भारती विश्वविद्यालय द्वारा मानवता एवं समाज सेवा की दिशा में किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक है। इस अवसर पर बड़ी ही भारी संख्या में आमजन ने इस शिविर का लाभ उठाया।