Home विदेश ‘बाइडन ने मुझे गोल्फ में हराया तो दूंगा 10 लाख डॉलर’: ट्रंप

‘बाइडन ने मुझे गोल्फ में हराया तो दूंगा 10 लाख डॉलर’: ट्रंप

14
0

वॉशिंगटन.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रेस लगातार दिलचस्प होती जा रही है। इस साल के अंत में होने वाले चुनावों को लेकर पहले ही रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से ट्रंप और डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से बाइडन ने कमर कस ली थी। हालांकि, ट्रंप के खिलाफ एक खराब डिबेट ने व्हाइट हाउस की इस रेस में बाइडन की मुश्किलें बढ़ा दीं और अंततः उन्हें कमला हैरिस को आगे कर इस दौड़ से पीछे हटना पड़ा।

हालांकि, यह डिबेट पहला मौका नहीं था, जब ट्रंप की तरफ से बाइडन को चुनौती मिली। इससे पहले भी ट्रंप ने मौजूदा राष्ट्रपति को गोल्फ के खेल के लिए चुनौती दी थी। इतना ही नहीं ट्रंप ने यह भी कहा था कि अगर बाइडन उन्हें हरा देंगे तो वह उन्हें 10 लाख डॉलर देने के लिए तैयार हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में इस पूरे वाकये का खुलासा किया। मिनेसोटा के सेंट क्लाउड में एक रैली के दौरान ट्रंप ने बताया कि उन्होंने बाइडन को गोल्फ के गेम के लिए चुनौती दी थी। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने चुनौती दी थी कि बाइडन जिस कोर्स (गोल्फ के मैदान) पर खेलना चाहें, वह वहां खेलने के लिए तैयार हैं और अगर राष्ट्रपति उन्हें हरा देते हैं तो वह 10 लाख डॉलर तक देने के लिए तैयार हैं। ट्रंप ने मजे लेते हुए कहा कि बाइडन के पास उन्हें हराने का कोई मौका ही नहीं था। बाद में राष्ट्रपति ने खुद गोल्फ खेलने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो गोल्फ खेलने को लेकर ट्रंप और बाइडन के बीच चर्चा जून में शुरू हुई थी। यह वही समय था, जब ट्रंप और बाइडन के बीच राष्ट्रपति पद के लिए पहली डिबेट प्रस्तावित थी। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने हाल ही में गोल्फ में दो क्लब चैंपियनशिप में जीत हासिल की है और दो रेगुलर क्लब क्राउन्स को भी हासिल किया है। अपनी उम्र और शारीरिक क्षमता को लेकर दावा करते हुए उन्होंने कहा कि वह अभी भी लंबी दूरी के शॉट मारने की क्षमता रखता हैं और उनमें गेम के लिए जरूरी स्मार्टनेस भी है। बाइडन पर तंज कसते हुए ट्रंप ने तब कहा कि राष्ट्रपति अब गेंद को 50 यार्ड्स तक भी नहीं पहुंचा सकते। हालांकि, बाइडन ने उनकी चुनौती को टालते हुए कहा था कि अगर ट्रंप खुद का बैग उठाकर पहुंच सके तो उन्हें गोल्फ खेलने में खुशी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here